आंधी के बाद जोरदार बारिश पड़ने के साथ भारी ओलावृष्टि हुई।


हापुड़। बुधवार की शाम करीब पांच बजे अचानक पश्चिमी दिशा से आई आंधी के बाद जोरदार बारिश पड़ने के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। इससे अनेक गांवों में फसलों को भारी क्षति हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि 50 साल में भी इतना अधिक ओला नहीं पड़ा। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में भी भारी ओलावृष्टि और बारिश पड़ी है तथा अनेक लोग घायल हुए हैं।
बुधवार को दिनभर मौसम साफ था। शाम करीब पांच बजे आसमान में पश्चिमी की ओर से शहर की ओर तेजी से बादल बढ़ते नजर आए। कुछ ही देर में भयंकर धूल भरी तूफानी आंधी चली और बारिश पड़ने लगी। तभी जोरदार ओलावृष्टि शुरू हुई। परिणामस्वरूप सड़कों पर चल रहे नागरिक इधर उधर भागकर दुकानों में शरण लेने लगे। अभी बारिश बंद भी नहीं हुए कि ग्रामीण क्षेत्र से खबर आने लगी की ओलावृष्टि ने फसलों को तबाह कर दिया है। सर्वाधिक नुकसान गेहूं, सरसों, आलू, टमाटर, बंद गोभी, धनिया और चारा आदि फसलों को भारी हुई है। कई स्थानों पर ओलों के नीचे दब कर नष्ट हो गयी थी। उधर गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में भी भारी ओलावृष्टि और बारिश पड़ी है। ग्रामीणों का दावा है कि 25 से 30 ग्राम तक के ओला पड़े हैं। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं तथा बड़ी संख्या में पेड़ टूट गये हैं।