मुठभेड़ में पुलिस ने कार चोर गिरोह दंपती को पकड़ा

गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कार चोर गिरोह के मास्टरमांइड दंपती को गिरफ्तार किया है। जिसके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए। चोरों के पास से पुलिस टीम ने एक कार, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
एसओ बहादुरगढ़ रविरतन ने बताया कि एसपी के निर्देश पर क्षेत्र में अपराधिक वारदातों पर अंकुश और शांति व्यवस्था के तहत बुधवार को पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पलवाड़ा तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ब्रजघाट की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की, तो कार में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। फायरिंग होने पर पुलिस टीम सतर्क हो गई और बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि कार में मौजूद दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर खेतों में छिपकर भाग निकलने में कामयाब हो गए। लेकिन टीम ने एक बदमाश को दबोच लिया। जिसके पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है। पुलिस टीम ने कार समेत अन्य सामान को कब्जे में लेते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।


उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम वाहिद उर्फ डॉक्टर निवासी गांव राधना, थाना किठौर, जनपद मेरठ हाल निवासी मोहल्ला आदर्शनगर गढ़मुक्तेश्वर बताया है। जिसने बताया कि उसकी पत्नी गुलबहार भी कार चोरी के धंधे में उनके साथ लिप्त है। वहीं वाहिद ने अपने फरार साथियों के नाम आसिम निवासी किठौर, जनपद मेरठ और मुकीम निवासी मुजफ्फरनगर बताए हैं। एसओ ने बताया कि जिसके बाद दबिश देकर वाहिद की पत्नी गुलबहार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एनसीआर से करते थे लग्जरी गाड़ियों की चोरी
गिरफ्तार वाहिद ने बताया कि वह और उसके साथी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के जनपदों से लग्जरी वाहनों की चोरी करते थे। जिन्हें बेचने की योजना उसके घर पर पत्नी के साथ बैठ कर बनाई जाती थी। बरामद कार भी उन्होंने दिल्ली से चोरी की थी।
एसओ रविरतन ने बताया कि गरिफ्तार दंपती को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।