पालिका ने 19 मैरिज होम संचालकों को भेजे नोटिस

पालिका ने 19 मैरिज होम संचालकों को भेजे नोटिस


हापुड़। शादी व अन्य समारोह में हर्ष फायरिंग व आतिशबाजी पर रोक लगाने के लिए नगर पालिका ने बुधवार को 19 मैरिज होम संचालकों को नोटिस भेजे हैं। आदेशों को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
देवोत्थान एकादशी से ही शादी समारोह का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में देखने में आ रहा है कि मंडपों में शादी व अन्य समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने के मामले भी प्रकाश में आ रहे हैं। जनपद में हर्ष फायरिंग से दुर्घटना भी हो चुकी है। वहीं शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी भी की जा रही है। इससे प्रदूषण को भी नुकसान हो रहा है। हापुड़ की वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर भी पहुंच चुकी है।



शादी समारोह में हर्ष फायरिंग व आतिशबाजी को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है। इसको लेकर पालिका अफसरों से भी सतर्कता बरतने के आदेश दिये गये हैं। अब पालिका ने मैरिज होम संचालकों को नोटिस भी जारी करने की कार्रवाई की है। नगर पालिका ईओ जेके आनंद ने बताया कि बुधवार को 19 मैरिज होम संचालकों को नोटिस जारी किये गये हैं। उनसे तीन दिन में मैरिज होम मे हर्ष फायरिंग व आतिशबाजी नहीं के बारे में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। आदेशों का उल्लंघन होने पर संबंधित मैरिज होम संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।