सड़क हादसे में महिलाओं की मौत का मामला

गढ़ क्षेत्र में गांव नानपुर के निकट हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत के मामले में रिश्तेदार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस मामले की जांच करते हुए ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।



गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि सोमवार की देर रात गढ़ क्षेत्र में गांव नानपुर के निकट गंगा स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं की कार में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी थी। घटना में दिल्ली निवासी संतराज की पत्नी शशि और शिवकुमार की पत्नी बाला की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में संतराज के रिश्तेदार गढ़ निवासी लोकेश ने अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी है। जिसकी तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करते हुए वाहन चालक की तलाश शुरू करा दी गई है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।